August 7, 2025 10:59 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
सरगुजा संभाग

“समभाव महिला मंच”अंबिकापुर ने किया सत्र 2024- 2025 में मेधावी रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान

 

अम्बिकापुर–/ स्थानीय होटल पर्पल आर्किड के भव्य सभागार में “समभाव महिला मंच” के द्वारा सत्र
2024- 25 में 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेधावी रहे कुल 23 छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया। सम्मानित हुए मेधावी छात्र -छात्रायें होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,कार्मेल स्कूल,ओरियंटल पब्लिक स्कूल,होली क्रॉस कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर से रहीं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम अंबिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, विशिष्ट अतिथि शफी अहमद खान पूर्व अध्यक्ष श्रमिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम अंबिकापुर , हरमिंदर सिंह टिन्नी सभापति नगर पालिका निगम अम्बिकापुर, डॉ सिस्टर जेस्सी थेक्कन प्राचार्या होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( अंग्रेज़ी माध्यम) एवं नगर की प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुष्पा सोनी जी के गरिमामयी आतिथ्य एवं सुश्री वन्दना दत्ता संयोजिका एवं संस्थापिका समभाव महिला मंच अंबिकापुर के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान मुख्य कार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान तथा मेधावी छात्र -छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शबनम ख़ानम एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती हेना परवीन ने किया। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने अपने उद्बोधन में मेधावी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने इस सफ़लता से पूरे नगर का मान बढ़ाया है ।साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए महापौर ने समभाव महिला मंच की संयोजिका सह संस्थापिका के कुशल नेतृत्व की ख़ूब सराहना की। मंजूषा जी ने कहा कि मुझे गर्व है कि इस मंच की स्थापना ( 2015 ) से लेकर अब तक मैं मैं भी इस मंच की एक सक्रिय सदस्य हूं । मुझे महापौर बनने के इस सफ़र में समभाव महिला मंच का बहुत बड़ा श्रेय रहा है। विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका निगम अम्बिकापुर श्री शफी अहमद खान ने अपने उद्बोधन में सभी मेधावी छात्र -छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज इस मौक़े पर इन मेधावी बच्चों के अभिभावकों के चेहरे की खुशी बता रही है कि उनके बच्चों ने उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दी है ।इन होनहार प्रतिभावान बच्चों की सफलता के लिए इनके विद्यालयों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को शफी अहमद जी ने बधाई देते हुए समभाव महिला मंच के इस भव्य आयोजन की सराहना की गई। विशिष्ट अतिथि सभापति नगर पालिक निगम अंबिकापुर हरमिंदर सिंह टिन्नी के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी मेधावी बच्चों एवं इनके अभिभावकों तथा विद्यालयों को बधाई देते हुए कहा कि आज की ये सफलता आपकी नींव है ।अभी तो जीवन में बहुत आगे जाना है। हर कदम पर आज की इस सफ़लता से आपको प्रेरणा मिलती रहेगी।नगर से सबसे अधिक मेधावी बच्चों की सूची में प्रथम रहे स्थानीय होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेज़ी माध्यम) की प्राचार्य डॉ सिस्टर जेस्सी थेक्कन जी ने मेधावी बच्चों के आत्मविश्वास,मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इसी का प्रतिफल है कि आप सभी के लिए आज ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इसी तरह आप सभी ये निरंतरता बनाए रखें। और ख़ूब आगे बढ़े । समभाव महिला मंच की संरक्षिका शहर की प्रतिष्ठित वरिष्ठ डॉ पुष्पा सोनी एवं वरिष्ठ समाजसेवी संस्था से आए श्री मंगल पाण्डेय ने भी इस भव्य और गरिमामयी आयोजन के लिए सुश्री वंदना दत्ता जी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी गई।साथ ही मेधावी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज की ये अपार सफलता आपके जीवन में यूं ही निरंतर बनी रहे । आप सभी जीवन की हर परीक्षा में यूं ही मेधावी बने रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन पश्चात् ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण कर सरस्वती से किया गया सरस्वती वंदना की प्रस्तुति अनिता मंदिलवार ने अपने मधुर स्वर में की साथ हीआयोजन समिति की सदस्य वहीदा अहमद,तनुश्री मिश्रा, डॉ शबनम ख़ानम,मोनो बी दत्ता, हिना परवीन और हिना रिज़वी भी सहभागिता की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीता स्वर्णकार, मुक्ता गुप्ता, अनुभा डबराल, जयंती तिवारी, रुही कमर, चयती अग्रवाल, चेतना मुंजे, लिलि बसुराय, रिया तिवारी, सपना चोपड़ा, सिया तिवारी, सपना चोपड़ा,वर्णिता भसीन,संगीता सिंह,अंजना परिहार और फरीदा ख़ान का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में समभाव की वरिष्ठ सदस्य सन्तोष पाण्डेय, जया तिवारी, रुबी सिद्दीकी, उमा वर्मा श्वेता गुप्ता, निलिमा गोयल, आशा राणा, किरण गुप्ता, ज्योति दिवेदी, आशा गुप्ता, सुनीता लाल, हिना सेन, स्मिता तिवारी, लिलि कहकशां, अलका इंगोले, कुंजबाला जायस्वाल, पूनम जायसवल, आतिशी भटाचार्य,मधु चौदहा,विमला यादव, नमिता चावला, श्रद्धा खेर पाण्डेय , अणिमा मजूमदार, श्रद्धा सोनी, सुनीता लाल, संगीता गुप्ता,पूनम मिश्रा, शिरीन खान नुजहत फातिमा उमा वर्मा और अन्य सदस्य अभिभाभावक , बच्चे, स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे सदस्यों ने अहमदाबाद के विमान दुर्घटना में दिवंगत परिवारों के लिए गहरी संवेदनाएं प्रकट की।इस अवसर पर मेधावी बच्चों के माता-पिता एव परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button