August 4, 2025 4:23 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

एक शरीर दो सिर… इंदौर में महिला ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर्स भी हैरान

मध्य प्रदेश के इंदौर के एमटीएच अस्पताल में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. यहां अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसके दो सिर हैं. बच्चे देखकर पहले डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला को 21 जुलाई की रात देवास से लेबर पेन होने के चलते इंदौर स्थित एमटीएच हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

23 जुलाई की देर रात महिला ने दो सिर वाले नवजात को जन्म दिया, जहां मां की हालत नॉर्मल है. लेकिन नवजातों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. साथ ही उसका वजन 2 किलो 800 ग्राम के आसपास है. उसे एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) यूनिट में खास निगरानी में रखा गया है. महिला का ऑपरेशन डॉक्टर नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में किया गया था. सामान्य तौर पर दो सिर वाले बच्चे को महिला ने जिस तरह से जन्म दिया है. वह पैरापैगस डाइसेफेलिक कंज्वाइंट ट्विंस कहलाते हैं.

पैरापैगस डाइसेफेलिक कंज्वाइंट ट्विंस

पैरापैगस डाइसेफेलिक कंज्वाइंट ट्विंसमें बच्चे दो सिर होते हैं. लेकिन शरीर एक होता है, जिस महिला ने इस तरह के बच्चे को जन्म दिया है. वह महिला देवास की रहने वाली हैं. महिला की नियमित रूप से सोनोग्राफी भी हो रही थी और सातवें महीने में जब उसकी सोनोग्राफी हुई तो सोनोग्राफी में जुड़वा बच्चों की जानकारी मिली थी. लेकिन सिर जुड़े होने का पता नहीं चला था.

अब अस्पताल में मां और बच्चे दोनों को ही डॉक्टरों की खास टीम में रखा गया है. इस तरह के केस कम देखने को मिलते हैं, जब इस तरह से बच्चों का जन्म होता है. 7वें महीने में जब महिला की सोनोग्राफी की गई थी. तब उस वक्त जुड़वा बच्चे होने के बारे में पता चला था. लेकिन इस बात का पता नहीं चला था कि बच्चा एक है और सिर दो हैं. अब जब महिला की डिलीवरी हुई तो बच्चे के दो सिर थे.

Related Articles

Back to top button