August 4, 2025 8:39 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
खेल

एशिया कप में नहीं खेलेगी टीम इंडिया, BCCI का बड़ा फैसला!

BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. ऐसी खबर है कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है. BCCI के फैसले के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले समय में अभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है.

एशिया कप से BCCI ने खींचे हाथ!

इंडियन एक्सप्रेस का ऐसा मानना है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी. उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही. एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं.

BCCI ने क्यों किया एशिया कप का बहिष्कार?

सूत्रों ने बताया कि BCCI ने ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के इरादे से लिया है. BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक पाकिस्तानी मिनिस्टर के हाथों में हो. ये देश की भावनाओं से जुड़ा है. हमने ACC को जुबानी तौर पर अगले महीने होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप से नाम वापस लेने के बारे में बता दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि भविष्य में भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी अभी होल्ड पर रहेगी. सूत्रों ने बताया कि BCCI भारत सरकार के लगातार टच में है.

BCCI के फैसले से खतरे में मेंस एशिया कप

BCCI के फैसले से सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप पर भी सस्पेंस की तलवार लटक गई है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि टीम इंडिया के बिना मेंस एशिया कप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई सारे स्पॉन्सर्स इंडिया से हैं. इतना ही नहीं जब भारत नहीं होगा तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी नहीं दिखेगा, जो कि ना सिर्फ कमाई का जरिया है बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी. मेंस क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम खेलती हैं.

Related Articles

Back to top button