August 4, 2025 4:30 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, चार माओवादी ढेर, हथियारों का जखीर बरामद

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित भामरागढ़ उपविभाग में हाल ही में स्थापित कवंडे पुलिस थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर गुरुवार (22 मई) को अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम रमेश के नेतृत्व में गढ़चिरौली पुलिस की C-60 कमांडो की 12 टुकड़ियां और सीआरपीएफ 113 बटालियन की एक टुकड़ी कवंडे और नेलगुंडा से रवाना हुईं.

23 मई यानी शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे जब सुरक्षा बल इंद्रावती नदी के किनारे जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे माओवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.

माओवादियों ने किया हमला

पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन जवाब में माओवादियों ने और भी उग्र हमला किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. करीब दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो महिला और दो पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए.

ये माओवादी मुठभेड़ में ढेर

मृत माओवादियों की पहचान सन्नू मासा पुंगाटी (35), निवासी कवंडे, दलम कमांडर और अशोक उर्फ सुरेश पोरीया वड्डे (38), निवासी कवंडे, दलम सदस्य के तौर पर हुई. इसमें सन्नू मासा के उपर आठ लाख का इनाम घोषित था. इसके उपर एक मुठभेड़, हत्या समेत कुल तीन मामले चल रहे थे. वहीं अशोक भी दो लाख रुपए का इनामी था. इस पर 6 मुठभेड़, 5 हत्याएं, एक आगजनी औऱ 5 अन्य समेत कुल 17 मामले दर्ज हैं.

इनके अलावा विज्यो होयामी (25), निवासी पोडिया, गंगालूर (छत्तीसगढ़), दलम सदस्य को भी इस मुठभेड़ में मार गिराया गया. इस पर भी दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं 6 मुठभेड़, 5 हत्याएं समेत कुल 12 मामलों में वांछित था. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने करुणा उर्फ ममिता उर्फ तुनी पांडू वरसे (21), निवासी गोंगवाड़ा, दलम सदस्य को भी मार गिराने में सफलता हासिल की. इस पर भी दो लाख रुपए का इनाम सुरक्षा बलों ने घोषित कर रखा था. करुणा के खिलाफ 4 मुठभेड़, 2 हत्याएं समेत कुल 9 मामले चल रहे हैं.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक SLR, दो .303 रायफल, एक भरमार, एक वॉकी-टॉकी और अन्य माओवादी साहित्य सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की हैं. यह माओवादी-विरोधी अभियान विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संदीप पाटील, पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़चिरौली परिक्षेत्र अंकित गोयल, सीआरपीएफ अभियान प्रमुख अजय कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल एवं कमांडेंट 113 बटालियन सीआरपीएफ जसवीर सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

87 कुख्यात माओवादियों का खात्मा

बता दें कि साल 2021 से अब तक गढ़चिरौली पुलिस ने 87 कुख्यात माओवादियों का खात्मा किया है, 124 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और 63 ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए अभियान को और तीव्र करने के संकेत दिए हैं. साथ ही सभी माओवादियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का आह्वान भी किया है.

Related Articles

Back to top button