सरगुजा संभाग
जशपुर जिले के तीन शिक्षकों ने पाया राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान:

जशपुर। रायपुर एससीईआरटी परिसर शंकर नगर में स्थित जिलाशिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर के सभा कक्ष में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से चयनित अवार्डि नवाचारी शिक्षकों को मुख्य अतिथि जे पी रथ अपर संचालक एससीईआरटी रायपुर, बी रघु सहायक संचालक एससीईआरटी रायपुर एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के द्वारा सम्मानित किया गया Hइस अवसर पर जशपुर जिले से विकास खंड मनोरा के संजीव यादव जशपुर की श्रीमती मीना सिन्हा एवं कुनकुरी की श्रीमती गायत्री देवता को मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए यह सम्मान समारोह प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह के द्वारा आयोजित किया जाता है ।