सरगुजा संभाग
फरसाबहार जनपद संचार एवं संक्रम (निर्माण) विभाग के सभापति बने दयानिधि मानिक

फरसाबहार–/ जनपद पंचायत फरसाबहार में दिनांक 2 मई 2025 को फरसाबहार सभागार में बैठक रखा गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती हेमंती भरत साय उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या सत्यम सिंह जनपद पंचायत सीईओ मिथिलेश जी बड़े बाबू देवानन्द मिश्रा सभी जनपद सदस्य श्रीमती राजकुमारी भगत बॉबी यादव दया निधि मानिक सुशीला साय सुशीला पैंकरा हरिशंकर यादव वासुदेव नायक अनिल यादव पुकेश साय राजकुमार सिंह गोपाल कश्यप ममता सिंह सभी जनपद सदस्यों कि उपस्थिति में संचार एवं संक्रम (निर्माण) विभाग का सभापति सर्व समिति से दयानिधि मानिक को बनाया गया , सभापति मनोनीत होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडलअध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।