August 4, 2025 4:21 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
देश

खौफ से कांप रहे थे, मौत के मुंह से बाहर आए… ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीयों का छलका दर्द

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच भारत ऑपरेशन सिंधु के जरिए अपने नागरिकों को ईरान से निकाल रहा है. बीती रात ईरान के शहर मशहद से 290 नागरिक एक प्लेन से दिल्ली वापस लाए गए हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंधु ने गति पकड़ ली है. 290 भारतीय नागरिक ईरान के मशहद से एक विशेष उड़ान के जरिए सुरक्षित रूप से स्वदेश लौट आए हैं, जो 21 जून 2025 को रात 11:30 बजे नई दिल्ली में उतरी है. इसके साथ ही, 1117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है.

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित भारत वापसी करने वाले एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खुशी महसूस हो रही है. हम मौत के मुंह से बाहर निकले हैं. मिसाइलें चल रहीं थीं, हम डर के मारे थर-थर कांप रहे थे. हमें बाहर निकलने से रोक दिया गया. हम जियारत करने गए थे. एक हफ्ते तक हम फंसे रहे.”

‘हम बड़ी मुसीबत में फंस गए थे’

नवीद नाम के एक और भारतीय नागरिक ने कहा, ‘मैं कश्मीर से हूं. मैं एमबीबीएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हूं, मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें वहां से बाहर निकाल लिया.’ एक और भारतीय नागरिक मोहम्मद अशफाक ने भारत सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘अपने देश लौटकर मुझे अच्छा लग रहा है. मैं वहां के दूतावास का आभारी हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की, जिसने हमारी अच्छी देखभाल की. मोदी सरकार जिंदाबाद, 29 मई को हम यहां से 96 लोग गए थे.’

भारतीय नागरिक सैयद निहाल हैदर ने कहा, ‘मुझे भारत आकर अच्छा लग रहा है. जब हम वहां थे, तो हमें ऐसा लग रहा था कि हम बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं, लेकिन भारत सरकार ने हमारे लिए अच्छे इंतजाम किए. ईरान की सरकार ने भी हमें सपोर्ट किया. बहुत ही अच्छी जगह पर हम लोगों को रखा. अच्छा होटल दिया. खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था की. उन्होंने हमें बाहर जाने से मना किया और कहा कि हम फ्लाइट का इंतजाम कर रहे हैं. उसके बाद फिर हम लोग सुकून से आ गए. हम जियारत के लिए गए थे.’

‘मोदी सरकार ने लोगों का साथ दिया’

ईरान से निकाली गई भारतीय नागरिक परवीन कहती हैं, ‘हम वापस आ गए हैं, तहे दिल से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं. वहां की सरकार ने भी हम लोगों का साथ दिया. यहां वापस लाने में हमारी सरकार ने मदद की.’ एक और भारतीय नागरिक इंदिरा कुमारी ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम वापस आ गए, प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद.

Related Articles

Back to top button