स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्मिला चौहान सहित अन्य को किया सम्मानित

जशपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व 15 अगस्त को जिला जशपुर के रंजिता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तिरंगा फहराया। इसी अवसर पर पत्थलगाँव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरखट्टा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उर्मिला चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय योगदान देने वाले अन्य कर्मियों को भी उत्कर्ष प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समर्पण और निष्ठा से कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी समाज के लिए प्रेरणा होते हैं।
कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और सभी सम्मानितों को बधाई दी।