August 7, 2025 2:47 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
सरगुजा संभाग

अपेक्स बैंक ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और एटीएम का किया वितरण

जशपुर 23 मई 25/अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत जिले में अपेक्स बैंक के शाखा मुख्यालयों में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण सप्ताह का आयोजन किया गया और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया साथ ही अपेक्स बैंक जशपुर की शाखा में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड बनाकर भी दिया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानो के लिए रबी और खरीफ की फसल के लिए खाद और बीज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और अपेक्स बैंक के माध्यम से किसानों को खाद बीज के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के चारों अपेक्स बैंक शाखा में संबंधित समितियों में पंजीकृत नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया इन किसानों को अब समितियों से मिलने वाले समस्त सुविधाओं जैसे 0 प्रतिशत ब्याज में ऋण, खाद एवं बीज ऋण के रूप में मिलेगा।

साथ ही धान बेचने की सुविधा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के अपेक्स बैंक के प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं समिति के प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button