August 4, 2025 4:21 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

यूपी में होमगार्ड की बंपर वैकेंसी, जुलाई से होगी 44000 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी सरकार एक शानदार तोहफा देने जा रही है. राज्य में होमगार्ड की बंपर वैकेंसी निकलने वाली है, जिसके तहत जुलाई से 44 हजार होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. ये भर्ती सिपाही भर्ती की तर्ज पर ही होगी यानी परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 15 लाख के करीब आवेदन आएंगे.

CM ने किया था भर्ती का ऐलान

पिछले साल जून में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में होमगार्ड जवानों की भर्ती का ऐलान किया था. दिलचस्प बात ये है कि राज्य में होमगार्ड की ये भर्ती 14 साल बाद हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भर्ती मुख्यालय स्तर पर कराई जाएगी और इसके लिए हाई स्कूल पास युवा आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 45 साल तक निर्धारित की गई है.

19 हजार से अधिक कांस्टेबल की भी होगी भर्ती

यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भी भर्तियां होने वाली हैं. इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के 19 हजार से भी अधिक पद भरे जाएंगे, जिसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बोर्ड आने वाले हफ्तों में विज्ञप्ति जारी कर सकता है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

SI की भी होगी भर्ती

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के अलावा 4543 सब-इंस्पेक्टर की भी भर्ती की जाएगी. इस बार यूपी पुलिस एसआई भर्ती में एक बड़ा बदलाव भी हुआ है. इस बदलाव के तहत, सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल छूट देने का फैसला लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्र सीमा में ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जानी है. कहा जा रहा है कि इस छूट का फायदा उन 5 लाख युवाओं को भी मिलेगा, जिनकी उम्र पार हो चुकी है.

यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को भी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है. बीते दिनों योगी कैबिनेट ने ये फैसला लिया था कि अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. हालांकि इस आरक्षण का फायदा सिर्फ उन अग्निवीरों को ही मिलेगा, जो यूपी के मूल निवासी होंगे.

Related Articles

Back to top button