August 5, 2025 2:32 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
सरगुजा संभाग

विधायक गोमती साय के प्रयास से दो सड़क परियोजनाओं के लिए राज्य शासन ने की लगभग 8 करोड़ 35 लाख की राशि स्वीकृत

विष्णु के सुशासन मे जनता को मिलेगा सीधा लाभ विकास की रफ्तार होगी तेज:- गोमती साय

 

पत्थलगांव – पत्थलगांव विधानसभा के विकास की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए “विधायक गोमती साय” के निरंतर सक्रियता से “डुमरबहार से तमता मार्ग पर शेखरपुर के पास गुढ़ा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना के लिए ₹373.85 लाख (तीन करोड़ तिहत्तर लाख पचासी हजार रुपये) की मंजूरी दी गई है। साथ ही “ग्राम पंचायत झिमकी से खमगड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 4.2 किमी. पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य के लिए राज्य शासन द्वारा 461.27 (चार करोड़ इकसठ लाख सत्ताईस हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं।”

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-2025 के बजट मे पत्थलगांव विधानसभा को प्राथमिकता देते हुए कई प्रकार मे महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई इस सड़क व पुल के निर्माण से विशेष रूप से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। गुढ़ा नाला पर रपटा हर साल जलमग्न हो जाने के कारण आसपास के गांवों का संपर्क टूट जाता था। अब इस पुल के बनने से ना केवल सुगम यातायात संभव होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।*

विधायक गोमती साय ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की मूलभूल समस्याओं का समाधान करना है चाहे वो सड़क हो पुल पुलिया बिजली पानी जैसी समस्याओं का समाधान करना है “जिले के विकास के लिए मैं पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हूं।विष्णु के सुशासन मे पत्थलगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ये सभी इलाके अब बुनियादी ढांचे के लिहाज़ से और सशक्त होगा। सड़क व पुल निर्माण के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button