August 6, 2025 11:40 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
सरगुजा संभाग

जशपुर: लोदाम टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप, ड्राइवर संघ ने धरना देकर किया हाईवे जाम

रात्रि से ही वाहन चालकों में था रोष, पुलिस की समझाइस पर खुला जाम

जशपुरनगर – कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 पर स्थित लोदाम टोल प्लाजा पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। ड्राइवर संघ ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर निर्धारित टोल टैक्स से अधिक वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ड्राइवरों और टोल कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई और स्थिति बिगड़ने पर ड्राइवर संघ ने टोल प्लाजा के सामने धरना में बैठ गये। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

*अवैध वसूली के गंभीर आरोप -*

ड्राइवर संघ का कहना है कि लोदाम टोल प्लाजा पर शासन द्वारा तय टोल टैक्स से अधिक राशि वसूली जा रही है। ड्राइवरों का आरोप है कि छोटी मालवाहक गाड़ियों से 100 रुपये और ट्रकों से 500 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। इस अवैध वसूली के खिलाफ सन्ना-मनोरा क्षेत्र से सब्जी लेकर झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले ड्राइवरों ने रातभर नारेबाजी की। सब्जी व्यापारियों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में उनका साथ दिया।

*पुलिस की हस्तक्षेप से खुला जाम

हंगामे की सूचना मिलने पर लोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर थाने ले गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस घटना से टोल प्लाजा पर हो रही कथित अवैध वसूली को लेकर लोगों में रोष और आक्रोश साफ नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button