पंडरीपानी से गंजहियाडीह सड़क चौड़ीकरण की पूर्ण होने पर क्षेत्रीय लोगो ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सुनती भोय के नेतृत्व क्षेत्रीय लोगो ने सड़क चौड़ीकरण की रखी थी मांग

फरसाबहार–/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव द्वारा पंडरीपानी से लेकर गंझीयाडीह तक सड़क चौड़ीकरण की मांग को बजट में शामिल किये जाने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न हैं। विदित हो कि भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सुनीति भोय द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुचकर उक्त सड़क की चौड़ीकरण हेतु निवेदन किया था । मुख्यमंत्री श्री साय ने निवास कार्यालय रायपुर मे अपने विभागीय सचिव को निर्देशित कर उक्त सड़क चौड़ीकरण कार्य को प्राथमिकता मे लेने के लिए निर्देशित किये थे उसी का परिणाम रहा की यह निर्माण कार्य बर्ष 2024 – 25 के प्रथम अनुपूरक बजट में शामिल हुवा है और वर्ष 2025-26 के बजट मद क्रमांक 7211 मे सम्मिलित है तथा 14 करोड़ 52 लाख 72000 की स्वीकृति हेतु कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परीक्षेत्र अंबिकापुर के पत्र क्रमांक 2085 में 1 मई 2025 को प्रमुख अभियंता अटल नगर नवा रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजा गया है, प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । इसके लिए श्रीमती सुनीति भोय ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया एवं, कलेक्टर जन दर्शन मे दर्जनों सरपंच साथियो एवं भाजपा कार्यकर्त्ता साथियो के साथ मांग को प्रमुखता से उठाया था, सुनीति भोय ने बताया कि विगत डेढ़ बर्षो तक संघर्ष का परिणाम है की ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार जाने का प्रमुख मार्ग यह सड़क निर्माण के बजट मे शामिल हो जाने से क्षेत्र के लोगो मे हर्ष का माहौल है । उन्होंने बताया कि इस सड़क के बन जाने पर 20 ग्राम पंचायत के लिए आवागमन का सुविधा होगा पंडरीपानी से लेकर गंझीयाडीह सड़क मार्ग के संघर्ष मे विगत डेढ़ बर्ष तक संघर्ष मे साथ देने वालो मे श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर, कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर, राकेश पैंकरा पूर्व सरपंच अम्बाकझार, प्रमोद पैंकरा, पूर्व सरपंच बोखी, सहित दर्जनों सरपंचो का लिखित समर्थन एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मे केशव यादव, कमल यादव, हरदेव यादव, मनोज रात्रे, जयनंदन साय कृष्ण गोपाल यादव, कजर साय, चिंता मणि यादव, संतोष यादव, मति साय पैंकरा, नंद लाल यादव, धनेश्वर साहू, दशरथ नायक, चंदन गुप्ता, धर्मेंद्र साय, मनमोहन साय उमाशंकर पैंकरा, सहित सभी भाजपा कार्यकर्त्ता साथियो का अमूल्य योगदान रहा मुख्यमंत्री जी को पंडरी पानी से लेकर गंझीया डीह तक बजट मे मांग को शामिल करने के लिए सभी लोगो ने हृदय से धन्यवाद देते हुवे आभार व्यक्त किया है।