August 7, 2025 3:06 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
सरगुजा संभाग

नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित

मनेन्द्रगढ़–/ लंबे समय से मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी निवासियों की विकास रेखा नागपुर – चिरमिरी ब्रॉड गेज नई रेल लाइन का कार्य भू अधिग्रहण की सुस्ती के कारण लंबित है. संबोधन संस्था के सम्माननीय सदस्य भानु प्रकाश सिंह द्वारा रेल विभाग से मांगी गई जानकारी के अनुसार रेल निर्माण कार्य प्रारंभ होने में अभी समय लगेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 मई 2025 को प्रकाशित राजपत्र अधिसूचना में आई 32 आपत्तियों का निराकरण जिला प्रशासन के पास लंबित है. जिला प्रशासन द्वारा आपत्तियों के निराकरण होने एवं संबंधित भूमि का मुआवजा तय होने के बाद रेलवे द्वारा भुगतान किया जाएगा. इस कार्यवाही के बाद ही इस नए रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो सकेगा.

संबोधन विचार मंच के विभागाध्यक्ष बीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था वर्ष 2010 से इस नई रेल लाइन हेतु प्रयासरत है. 2018 में विशेष रेल लाइन का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद भूमि अधिग्रहण के कार्य नहीं हो पाने के कारण इसकी समय सीमा बढ़ती जा रही है जो स्थानीय नागरिकों की चिंता का विषय है. लगातार रेल अधिकारियों एवं प्रधानमंत्री तक पत्राचार एवं व्यक्तिगत संपर्क के परिणाम स्वरुप 2018-19 में स्वीकृत यह रेल लाइन बदलती सत्ता परिवर्तन का शिकार हो गई. यही कारण है कि विकास की यह गति 07 साल और पीछे चली गई. अभी भी आश्वासन और क्रियान्वयन की लंबी दूरी धीरे-धीरे बढ़़ती जा रही है. रेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन जितनी जल्दी भू अधिग्रहण एवं मुआवजा की कार्यवाही पूर्ण कर देगा उतनी जल्दी इस रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अनुकूल परिस्थिति होने पर यह कार्य नवंबर दिसंबर तक प्रारंभ होने की संभावना है. रेलवे ने यह भी जानकारी दी है की भू अधिग्रहण की आपत्तियों के निराकरण के बाद पुनः 20 (A ) के अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा राजपत्र अधिसूचना जारी की जाएगी एवं मुवावजे के भुगतान के बाद ही रेल लाइन का कार्य एवं टेंडर प्रक्रिया जारी हो सकेगी
स्मरणीय है कि ब्रिटिश शासन काल में भाप इंजन हेतु आवश्यक कोयले के परिवहन से इस क्षेत्र ने देश के विकास में अहम् योगदान दिया है. वर्ष 1928 से देश के विकास में रेल के पहियो को गति देने एवं रेल परिवहन हेतु कोयले की अहम भूमिका निभाने वाला मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी रेलवे स्टेशन के स्थापना के पचास वर्ष बाद भी अंबिकापुर स्टेशन से चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों से वंचित है. इस रेल लाइन के शीघ्र निर्माण से अंबिकापुर से चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा इस अंचल के निवासियों को उपलब्ध हो पाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button