सरगुजा संभाग
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी 'एक पेड़ मां के नाम' अंतर्गत किया पौधारोपण

जशपुर, 15 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस के प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत सिंदूरी के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने सीता अशोक, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत ने गुलमोहर, कलेक्टर रोहित व्यास ने नागकेशरी के पौधे का रोपण किया।
इसके माध्यम से सभी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, डीएफओ शशि कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम विश्वासराव मस्के, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।