August 4, 2025 4:30 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
देश

मॉक ड्रिल से पहले LoC पर BSF चीफ, कश्मीर में अमित शाह और सेना प्रमुख..आखिर क्या है तैयारी?

भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. चाहे प्रधानमंत्री हो या फिर या गृहमंत्री हर कोई कश्मीर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही BSF चीफ भी LOC पर पहुंचे हैं. उनका ये दौरान 31 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले हो रहा है. यही कारण है कि बेहद खास माना जा रहा है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे. इसके साथ ही खानेतर में BSF कैंप में जवानों से भी मुलाकात करेंगे. शाह दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. इस दाैरे पर उनके साथ सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद हैं.

शाह ने कल देर रात राजभवन में हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की थी. डेढ़ घंटे की इस बैठक में उपराज्यपाल के अलावा सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में गृहमंत्री ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की है.

BSF चीफ LOC पर पहुंचे

गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले ही CRPF महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और BSF महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी भी कश्मीर में ही मौजूद हैं. उन्होंने यहां पहुंचकर मॉक ड्रिल से पहले LOC का दौरा किया. उनका ये दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर माना जा रहा है. इस दौरे में यात्रा की पूरी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखेंगे. इसके अलावा जवानों की तैनाती और अन्य जरूरी संसाधनों को लेकर मीटिंग करेंगे.

शाह के दौरे से पहले पुंछ में बढ़ाई गई सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पुंछ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. सड़कों पर जगह-जगह पुलिस और जवानों की तैनाती की गई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृहमंत्री का पहला दौरा है यही कारण है कि ये बेहद खास माना जा रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख भी गृहमंत्री करेंगे और सीनियर अधिकारियों को आदेश देंगे.

31 मई को ऑपरेशन शील्ड

ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को मॉक ड्रिल कराई जाएगी. यह मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में की जाएगी. इससे पहले 29 मई को ड्रिल होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से टाल दी गई.

ऑपरेशन सिंदूर नहीं हुआ खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में अपने भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान समझ ले कि हमने 3 बार उसके घर में घुसकर मारा है. भारत पर अगर कोई आतंकी हमला करेगा तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पालने और फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने आतंक के ठिकानों को नष्ट कर दिया है.

Related Articles

Back to top button