August 13, 2025 3:32 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
सरगुजा संभाग

⏺️ मोटर सायकल चोरी के मामले में पत्थलगांव पुलिस का 48 घंटों में खुलासा,

मोटर सायकल चोर गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,
⏺️ आरोपियों से चोरी का कुल 03 नग मोटर सायकल कीमती रू. 1,10,000 /- का जप्त,
⏺️ आरोपियों ने उक्त मोटर सायकलों को पत्थलगांव, लैलुंगा एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र से चोरी किया था,
⏺️ थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 121/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध।

आरोपियों के नाम:-
1. सूरज मांझी उम्र 21 साल निवासी छापरपानी थाना लैलुंगा,
2. राजकिशोर मांझी उम्र 19 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़,
3. गजेन्द्र चौहान उम्र 22 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़,
4. आकाष मांझी उम्र 20 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़।

पत्थलगांव–/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जोगी लकड़ा उम्र 34 साल निवासी जोरोडोल थाना पत्थलगांव ने दिनांक 04.06.2025 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 02.06.2025 को अपने छोटे भाई मारकुस लकड़ा के साथ अपनी TVS रायडर मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 में शादी कार्यक्रम देखने जोराडोल गये थे, मोटर सायकल को रात्रि लगभग 10ः30 बजे घर के बाहर खड़ा किये थे, कुछ देर बाद शादी कार्यक्रम से वापस आने पर देखे कि उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त मामले में धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आकाश मांझी को अभिरक्षा में लिया गया, शुरूआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, परंतु बारीकी से पूछने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी के मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 को चोरी करने के उपरांत साथी सूरज मांझी जोराडोल के जंगल में छिपाकर रखा था, उसे मेमोरंडम कथन के आधार पर सूरज मांझी से जप्त किया गया।
➡️पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य सहआरोपियों को दबिष देकर अभिरक्षा में लिया गया, सभी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। उन्होंने बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त वे मिलकर अनेक मोटर सायकल चोरी किये हैं। उनके द्वारा धरमजयगढ़ से एक हिरो होण्डा मोटर सायकल एवं ग्राम सुकवांस (लैलुंगा) से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये हैं, उनके कब्जे से चोरी किया हुआ कुल 03 मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 06.06.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
➡️उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीशन प्रभात टोप्पो, आर. 558 तुलसी रात्रे का योगदान रहा है।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा कहा गया है कि:- उक्त आरोपियों से चोरी किया हुआ 03 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है, रायगढ़ पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की जानकारी को साझा किया जा रहा है। आरोपियों की चंद दिनों में गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button