विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली

# आदिवासी परिधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी
फरसाबहार–/ विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मे विकास खंड इकाई फरसाबहार की अगुवाई मे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमेआदिवासी समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता जुड़े हुए थे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भजन साय जी पूर्व जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर विशिष्ट अतिथि अल्बर्ट मिंज, ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज फरसा बहार युवराज साय ब्लॉक सचिव सर्व आदिवासी समाज फरसा बहार अरुण खलखो कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज फरसा बहार जे रोम मिंज सर्व आदिवासी समाज पदाधिकारी एवं नीलिमा कुंवर एवं सरपंच गण सहित आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि सामाजिक पदाधिकारी यों की हजारों महिला पुरषों की उपस्थिति मे विशाल कार्यक्रम सम्पन्न हुवा सर्व प्रथम फरसा बहार के जनपद पंचायत प्रांगण से रैली फरसा बहार थाना चौक से रैली निकालकर आदिवासी एकता जिंदाबाद, एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान के नारे लगाते हुए कार्यक्रम पंडाल तक पहुचे तथा सभी आदिवासी भाई बहनों की उपस्थिति मे आमंत्रित अतिथियो का गुलदस्ता एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया एवं आदिवासी समाज के नृत्य दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भजन साय जी पूर्व जनपद सीईओ ने आदिवासी समाज की एकता पर बल दिया और कहा कि आदिवासी समाज की निरंतर प्रगति एवं विकास के लिए हम सब को मिलकर एकता का परिचय देकर प्रत्येक आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया महिला नेत्री श्रीमती नीलिमा कुंवर ने भी महिला शक्ति को आगे आकर सामाजिक विकास मे साथ देने के लिए आह वान किया एवं जे रोम मिंज के द्वारा नारे बाजी करते हुए रैली की अगुवाई किया गया तथा सभा मे उदबोधन के दौरान पाँचवी अनुसूची के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया एवं आदिवासी समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार पैंकरा द्वारा किया गया एवं आज के कार्यक्रम का आभार प्रकट एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।