August 11, 2025 6:11 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
विदेश

अयोध्या तक का सपना देख रहा पाकिस्तान, मुनीर के लिए पाले जा रहे ऐसे ख्वाब

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक घबराए हुए हैं. हद तो यहां तक हो गई है कि पाकिस्तान के सीनेटर तक भारत को भभकियां दे रहे हैं. बढ़ती युद्ध चिंताओं के बीच सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने मंगलवार को एक भड़काऊ और विवादित बयान दिया है.

जई खान ने आक्रमक रुख अंदाज में कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे.” सीनेटर पलवाशा मोहम्मद ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच पहले से ही अस्थिर स्थिति को और भड़का दिया है, उन्होंने ये बयान पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए दिया.

नई बाबरी की नींव रखेगी पाक सेना-पाक सीनेटर

पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की नींव सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर पढ़ेंगे.” भारत की ओर से हमले की धमकियों पर उन्होंने यह कहकर तनाव को और बढ़ा दिया कि, “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.”

तनाव के बीच सिख सैनिकों को भड़का रही पाक नेता

तनाव के बीच धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करते हुए जई खान ने कहा कि अगर भारत के साथ कोई संघर्ष होता है तो सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी. क्योंकि यह उनके गुरु नानक की धरती है.”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सांसदों ने इस तरह के भड़काऊ बयान दिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद भड़काऊ बयान दिया था.

बिलावल भुट्टो-जरदारी का भड़काऊ बयान

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सिंधु नदी के पानी का रुख मोड़ने के खिलाफ भारत को चेतावनी दी. बिलावल ने कहा, “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून इसमें बहेगा.”

पहलगाम हमले के बाद पहले से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. ऐसे में पाक नेताओं के ऐसे बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. बता दें 22 अप्रैल को 4 आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई है और कई घायल हुए, जिसके बाद से भारत में आतंक के खिलाफ गुस्से का माहौल है.

Related Articles

Back to top button