शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय
शा. उ. मा. विद्यालय कुंजारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

जशपुरनगर, 05 जुलाई 2025/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजारा में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने सभी नवप्रवेशी बच्चों का बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग है। बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर एवं योग्य नागरिक बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शिक्षा को सर्वसुलभ और गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। नवाचार का प्रयोग कर स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है ताकि बच्चों को कठिन विषयों को समझाने में भी आसानी हो। इस अवसर पर श्रीमती साय ने नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रेरित किया कि वे निष्ठा और समर्पण के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करें। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य हेमा गुप्ता, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्री बिष्णु गुप्ता, शाला प्रबंधक श्री रामचन्द्र गुप्ता, स्कूल के प्रचार्य श्री तिग्गा सहित समस्त शिक्षक और ग्रामवासी मौजूद थे।