ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान*

*➡️ गत एक माह में जशपुर पुलिस ने दिल्ली से 02 , गुजरात से 01, मध्यप्रदेश से 01, महाराष्ट से 01, हिमाचल प्रदेश से 01, नाबालिक बच्चियों व उड़ीसा से 01 गुम नाबालिक बालक को ढूंढ सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*
*➡️ जिले के थानों क्रमशः आस्ता, बगीचा, दोकड़ा नारायणपुर, सिटी कोतवाली जशपुर व दुलदुला में थे, बच्चों के गुम इंसान के मामले दर्ज*
➡️ *थाना सिटी कोतवाली जशपुर, बगीचा व नारायणपुर के मामले में बच्चियों को शादी का झांसा दे भगा ले गए थे आरोपी*
*➡️ नाम गिरफ्तार आरोपी –
1. सिटी कोतवाली जशपुर के मामले में -राजेश राम यादव उम्र 27 वर्ष,
2. थाना नारायणपुर के मामले में आरोपी – सोनू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष।
3. बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले में आरोपी -यदुराज वर्मा उम्र 32 वर्ष।
जशपुर–/ गौरतलब है कि गुम बच्चों को ढूंढने ,जशपुर पुलिस के द्वारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश पर दिनांक,01.07.25 से 31.07.25 तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम बच्चों के प्रकरणों में, प्राथमिकता के आधार पर पुलिस की टेक्निकल टीम, मुखबिर की सूचना व परिजनों के सहयोग से गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है, जशपुर पुलिस ने कुल 55 गुम मामलों में से 32 बच्चों को ढूंढ निकाला, जिनमें से थाना बगीचा , नारायणपुर, चौकी दोकड़ा, सिटी कोतवाली जशपुर, आस्ता व दुलदुला में दर्ज गुम प्रकरणों में 07 बच्चों को देश के विभिन्न प्रदेशों क्रमशः,दिल्ली से 02 , गुजरात से 01, मध्यप्रदेश से 01, महाराष्ट से 01, हिमाचल प्रदेश से 01, नाबालिक बच्चियों व उड़ीसा से 01 गुम नाबालिक बालक को ढूंढ कर वापस लाया गया, व सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
➡️ थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले में क्रमशः, दिनांक 04.04.25 व दिनांक 26.06.25 को दर्ज दो अलग- अलग गुम इंसान के प्रकरणों में, जिसमें कि उनके परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनकी बच्चियां , जिनकी उम्र 14 वर्ष है, घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई हैं , आस पास रिश्तेदारों में पता साजी करने पर भी कहीं पता नहीं चल रहा है, उन्हें संदेह है कि उनकी बच्चियों को कोई बहला फुसलाकर कर कहीं ले गया है।
➡️ जिस पर थाना बगीचा में दोनों प्रकरणों में गुम इंसान व 137(2) के तहत् मामला पंजीबद्ध कर, बच्चों की पतासाजी में लिया गया था।
➡️ पातासाजी के दौरान 26.6.25 को दर्ज गुम इंसान के प्रकरण में पुलिस को पता चला था कि उक्त 14 वर्षीय गुम बालिका, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में , एक व्यक्ति आरोपी यदुराज वर्मा, उम्र 32 वर्ष के साथ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर गुम बच्ची की दस्तयाबी हेतु छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश रवाना किया गया, जहां से पुलिस के द्वारा आरोपी यदुराज वर्मा के कब्जे से गुम बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में लेकर आया गया था।
➡️ पूछताछ पर गुम बालिका ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से आरोपी के संपर्क में आई थी, आरोपी यदुराज के द्वारा उसे शादी का झांसा देकर, अपने साथ भगा कर ले जाया गया था, इस दौरान आरोपी के द्वारा गुम बालिका का शारीरिक शोषण भी किया गया है, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी यदुराज के विरुद्ध बी एन एस की धारा 87,64(2)(m) व 4,6, पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ वहीं थाना बगीचा के दिनांक 04.04.25 को दर्ज प्रकरण में पुलिस के द्वारा 14 वर्षीय गुम बालिका को, जिला उदयवान, महाराष्ट्र से दस्तयाब कर दिनांक 18.10.25 को वापस लाया गया है, व सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है,पुलिस की पूछताछ पर गुम बालिका ने बताया कि वह परिजनों की किसी बात से नाराज होकर, काम की तलाश में महाराष्ट्र आ गई थी, व गलत उम्र बता कर एक कपड़े की फैक्ट्री में काम कर रही थी, उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
➡️ थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत मामले में गुम 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को भी पुलिस ने दिनांक 15.07.25 को अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर, सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है, उक्त गुम बालिका को आरोपी सोनू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष, शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। इस दौरान आरोपी के द्वारा गुम बालिका का शारीरिक शोषण भी किया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी सोनू कुशवाहा के खिलाफ थाना नारायणपुर में बी एन एस की धारा 87,64(2)(m) व 4,6, पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले में एक 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची दिनांक 02.07.2024 को को घर वालों को बिना बताए, काम की तलाश में घर से भाग गई थी, परिजनों की रिपोर्ट पर चौकी में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर ,ळ गुम बच्ची की पता साजी की जा रही थी, कि इसी दौरान जशपुर पुलिस को CWC के अधीन निर्मल छाया चिल्ड्रन होम दिल्ली से सूचना मिली थी कि उक्त गुम नाबालिक बालिका उनके पास है, जिस पर जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा दिल्ली से गुम बालिका को सकुशल दस्तयाब कर वापस लाया गया, व परिजनों के सुपुर्द किया गया, पूछताछ पर गुम बालिका ने बताया कि वह दिल्ली में काम
की तलाश में इधर उधर भटक रही थी, इसी दौरान चिल्ड्रन होम दिल्ली के सदस्यों के द्वारा उससे संपर्क कर, गुम बच्ची को अपने संस्था में रखा गया था।
➡️ जशपुर पुलिस के द्वारा सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक 17 वर्षीय गुम इंसान के मामले में, उक्त गुम बालिका को ग्राम योल कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उसे भी आरोपी राजेश राम यादव उम्र 27 वर्ष के द्वारा शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
➡️ थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत मामले में एक 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के गुम होने के रिपोर्ट दिनांक 24.07.25 को उनके परिजनों ने दर्ज कराया था, जिसमें की उनके द्वारा बताया गया था कि उनके बेटी घटना दिनांक की रात्रि को घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई थी, उनके द्वारा आसपास, दोस्तो, सहेलियों व रिश्तेदारों में पता साजी किया गया परंतु कहीं पता नहीं चला, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर थाना आस्ता में गुम इंसान व 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच पता साजी में लिया गया था ।
➡️ मुखबिर की सूचना, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद व परिजनों के सहयोग से गुम बालिका को पुलिस ने दिल्ली, महरौली बस स्टैंड, कुतुबमीनार के पीछे, से सकुशल दस्तयाब कर, परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गुम बालिका के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
➡️ वहीं थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले में जशपुर पुलिस ने एक 10 वर्षीय बालक को जिला सुंदरगढ़ उड़िसा के, बाल कल्याण समिति से दस्तयाब कर, वापस परिजनों के सुपुर्द किया। उक्त मामले में गुम बालक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 10 वर्षीय बच्चा 18.7.25 को कहीं गुम हो गया है, पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल गुम इंसान व 137(2) बी एन एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर, बच्चे की पता साजी में लगी हुई थी, बच्चे की पता साजी हेतु पुलिस के द्वारा आस पास के थानों /जिलों व सोशल मीडिया में बच्चे की तस्वीर को साझा किया गया था, इसी दौरान पुलिस को बाल कल्याण समिति सुंदरगढ़ से मिली कि उक्त गुम बच्चा उनकी संस्था में है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 31.01.25 को 10 वर्षीय गुम बालक को सुन्दरगढ़ उड़ीसा से दस्तयाब कर, वापस लाकर, सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ पर पता चला कि उक्त गुम बालक अपने रिश्तेदारों से मिलने हेतु, बस में बैठकर कर उड़ीसा पहुंच गया था। उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
➡️ इस प्रकार जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत उक्त सात गुम बच्चों सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से क्रमशः, थाना सन्ना से 1, चौकी कोल्हेनझरिया से 1, कुनकुरी से 3, नारायणपुर से 2, पंडरा पाठ से 1, थाना बगीचा क्षेत्र से 6, पत्थलगांव से 2, सिटी कोतवाली जशपुर से 3, आस्ता से 2, दोकड़ा से 3, थाना दुलदुला से 5, चौकी आरा से 1थाना तुमला से 1 व थाना फरसाबहार से 1 इस प्रकार कुल 32 गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत, गत एक माह 32 गुम बच्चों को जशपुर पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया है, जिनमें से 07 बच्चों को जशपुर पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से सकुशल ढूंढकर, वापस लाई है , ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।*